नवदंपति को पौधा भेंट करते बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 )। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दरम्यान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में पौधारोपण को एक सामाजिक अभियान के तहत चलाए जाने की आवश्यकता है। तभी हमारा जीवन सुगम,सुरक्षित और खुशहाल होगा। प्रखंड अंतर्गत सुभानीपुर स्थित समाजसेवी सबलकांत यादव के पुत्र रोहित राज के पाणिग्रहण के उपरांत उन्होंनें नवदंपति को पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विस अध्यक्ष को पाग,चादर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह,युवा जदयू उपाध्यक्ष डा.आशुतोष कुमार उर्फ पिंकू यादव,प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि,सबलकांत यादव,सुशांत यादव,दिलीप गिरी,अनिल शर्मा,राजन कुमार,देवेन्द्र महतो आदि मौजूद रहे। पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।