अपराध के खबरें

हरियाली पार्क में शांति समिति की बैठक,शराबियों पर रहेगी नजर


राजेश कुमार "राजू"

ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । रंगों के त्योहार होली पर्व को लेकर आदर्श थाना ताजपुर अंतर्गत जंगलाही पोखर हरियाली पार्क परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार की अध्यक्षता में की गई। 22 फरवरी से 28 फरवरी तक पुलिस सप्ताह एवं होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। मौके पर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है।उन्होंने लोगो से अपील की है कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारा के साथ मनाए।साथ ही पंचायत स्तर पर छोटे छोटे मामले को निष्पादन करने,ताजपुर ब्यबसाई संघ के गठन पर बिस्तार से चर्चा की गई।एवं शराबियों पर नजर रखने का निर्णय लिया।मौके पर बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार,मुखिया बिनोद राय,बीडीओ विनोद आनंद, सुरेश राय(पूर्व प्रमुख),गिलमान अहमद,तबरेज आलम,संजय कुमार सुमन,सरपंच अनिल कुमार,जितेंद्र कुमार,भोला बिहारी,अरमान अली,कृश्मोहन गुप्ता,मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह राकेश,मो सऊद,पप्पू खान,विनोद राय(पूर्व मुखिया), किशु उपाध्याय,डॉ० रामप्रेम सिंह निराला सहित बुद्धिजीवी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live