समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के दिघरा निवासी लोकप्रिय समाजसेवी व मोडेल इंटर कॉलेज समस्तीपुर के पूर्व प्राचार्य स्मृति -शेष पद्माकर सिंह के प्रथम पुण्य -तिथि पर दिघरा में एक "श्रद्धांजलि सभा " आयोजित की गयी l उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं गरीबों के बीच 50 कम्बल वितरित की गयी तथा पौधरोपण (वृक्षारोपण) किया गया व दरिद्रनारायण भोज का भी आयोजन किया गया । "समस्तीपुर विकास मंच " के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, संचालन ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला तथा धन्यवाद् ज्ञापन कुंदन कुणाल ने की ।
पुसा प्रखंड के दिघरा पंचायत में आयोजित “श्रद्धांजलि सभा” को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की एक कुशल शिक्षक , लोकप्रिय समाजसेवी तथा चर्चित साहित्यकार के रूप में पद्माकर बाबू सदैव याद किए जाते रहेंगे। मौके पर ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, प्रभाकर कुमार सिंह, जयप्रकाश शर्मा, सदानंद शर्मा, रंजन शर्मा, विभूति कमर, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, राजेश साह, संदीप कुमार, कंचन ठाकुर, संजय ठाकुर, मुकुंद कुमार, अंशु कुमार किसलय कुणाल, कुंदन कुणाल किशोर कुणाल, सौरभ कुणाल एवं अभय सपरिवार सदस्य एवं सैकड़ो गणमान्य ग्रमीण मौजूद थे l दीपक कुमार शर्मा व अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।