अपराध के खबरें

कैंसर दिवस पर निकली जागरुकता रैली सीएस ने दिखायी हरी झंडी

आसीफ़ रजा
 मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । कैंसर दिवस पर निकली जागरुकता रैली सीएस ने दिखायी हरी झंडी। इस मौके पर सीएस ने लोगों से किया तंबाकू छोड़ने की अपील । कहा
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलेगा परामर्श । मौके पर संवोधित करते हुए कहा कि
कैंसर एक भयावह बीमारी है। समय रहते इसका इलाज कराना बेहद जरुरी है। हमारे जिले में तीन प्रकार के कैंसर की प्रमुखता है। मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल (यूटेरस) कैंसर। यह बातें सिविल सर्जन डाॅ. इंद्रदेव रंजन ने कही। मौका था । मंगलवार को सदर अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जागरुकता रैली निकाली गई। उक्त रैली शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए पुनः सदर अस्पताल आ गयी। जागरुकता रैली में स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम की छा़त्राएं, और केयर के स्टाॅफ शामिल थे। रैली में लोगों ने नो टोबैको और जागरुकता संबंधी स्लोग्नों को साथ में लिए जागरुक किए जा रहे थे। सीएस डाॅ रंजन ने आगे कहा कि हमें मुंह के कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू और गुटका का प्रयोग छोड़ना होगा। वहीं ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को समय रहते स्तन के गांठों को पहचान कर उचित सलाह और उपचार लेना होगा। वहीं महिलाओं में खास कर होने वाली सर्वाइकल( वेजाइनल) कैंसर के प्रति सचेत रहना होगा। क्योंकि इस बीमारी में सावधानी ही बचाव हैै। इस अवसर पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ. राजकुमार साहु ने कहा कि कैंसर के बारे में जानकारी ही इसका एकमात्र बचाव है। पूरे भारत में मुंह के कैंसर के रोगी सबसे ज्यादा है। इसलिए जरुरी है कि तंबाकू के सेवन बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए। एक बार इसके विषाणु अगर रक्त में प्रवेश कर गये तो फिर जल्द ही हमारे अन्य अंगों को भी प्रभावित कर देता है। 
  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलेगा परामर्श
जिले के सभी 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुफ्त में परामर्श मिल सकेगा।इस दौरान यहाँ आने वाले लोगों को कुछ सामन्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुँह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श दिए जाएंगे।
संभावित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए किया जाएगा रेफर ।
इस दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान कर संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावरी कैंसर अस्पताल, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा।
बचाव के उपाय
धुम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन नहीं करें
भोजन में फल एवं सब्जियों का अधिक उपयोग करें
शरीर के वजन को संतुलित रखें
 नियमित शारीरिक व्यायाम करें ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कैंसर मौत का दूसरा बड़ा कारण है। वर्ष 2018 में विश्व भर में 96 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुयी।
लगभग 33% कैंसर के कारण होने वाली मौतों के पीछे 5 प्रमुख व्यवहार एवं आहार संबंधी कारण जुड़े होते हैं. जिसमें बॉडी मॉस इंडेक्स का बढ़ जाना, फल एवं सब्जी का कम इस्तेमाल करना, शारीरिक व्यायाम में कमी एवं शराब के साथ तम्बाकू इस्तेमाल करना शामिल है।
तम्बाकू इस्तेमाल से 22% कैंसर रोगियों की मौत होती है । आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live