छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । छपरा- दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की। जहां इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा की दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी। आपकों बता दें कि आए दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी,आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जहां NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है जहां वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है। क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है और इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉक्टर सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है। और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू शुभारंभ भी कर दिया जाएगा।इस अवसर पर विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।