समस्तीपुुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । समस्तीपुुर जिलेे के ताजपुर प्रखंंड अन्तर्गत बिहार राज्य शिक्षक सघर्ष समन्वय समिति प्रखण्ड ताजपुर, में अनिश्चित कालीन हड़ताल के क्रम में BRC ताजपुर पर हड़ताल के चौथे दिन अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसका संचालन सचिव अशोक पासवान ने किया। उक्त सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने चट्टानी एकता को कायम रखते हुए शिक्षकोंं की सभी मांगो को सस्कार द्वारा माने जाने तक आदोलन को अनवरत रखने की बात कही। वही जिला से आए BPNPSS के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रामचन्द्र राय ने कहा कि किसी परिस्थिति में आंदोलन को कमजोर नही होने देना है, चाहे इसके लिए शिक्षकों को जो भी कुर्बानी देनी पड़े शिक्षक तैयार हैं। वही मोरवा ब्लॉक के प्रखण्ड सचिव अनिल कुमार, अनुज कुमार जिला मिडिया प्रभारी ने ओजस्वी गायन ने शिक्षकों में उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष मंडल के सदस्य मो० शब्बीर आलम ने कहा कि हम नियोजित शिक्षकों ने बिहार में शिक्षा की तस्वीर बदली है, बिहार सरकार को भी शिक्षकों की तकदीर बदलनी होगी, नहीं तो हम शिक्षक संविधान सम्मत किसी भी हद तक जायेंगें। अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार के अहंकारी मुख्यमंत्री को अपना अहंकार त्याग कर शिक्षकों को उनका वाजिव हक दे नहीं तो शिक्षक जेल भरने को भी तैयार हैं। मौके पर इनौस के जिलाध्यक्ष राम कुमार, एवं इनौस के परखण्ड उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने भी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलने तक आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। सभा को दिनेश कुमार दिनकर, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार चौधरी, मनोरजन कुमार, शंभु नारायण, विद्यानन्द सिंह, जुनैद अहमद, शिवशंकर प्र० राय, अखिलेश कुमार, सालेहीन अहमद, रेजा अहमद, एकराम सदरी, शोभा देवी, विभा कुमारी, नयनश्री, कुमारी मंजू, अंजु कुमारी, कुमारी आशादीप, सरिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, अब्दुरब, संजय कुमार, विश्वमोहन कुमार, अजय कुमार, २वि शेखर, गणेश कुमार, आदि सैकड़ों शिक्षकोंं ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।