अपराध के खबरें

ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति का एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रखंड चुनाव हुआ संपन्न


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखण्ड के स्मार्ट किड्स इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय सम्मेलन सह प्रखंड स्तर पर ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया गया।
वारिसनगर प्रखंडक्षेत्र के सतमलपुर आजाद चौक स्थित स्मार्ट किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति  के द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एवं प्रखंड कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर महेंद्र महतो कर रहे थे। बैठक में प्रखण्ड के सभी ग्रामीण चिकित्सकों एवं जिला से आए हुए पर्यवेक्षक सर्वश्री डॉक्टर महेंद्र महतो,डॉ अरुण कुमार गिरी एवं डॉक्टर सूरज कुमार के द्वारा सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध डॉ0 मोहम्मद हसनैन को चुना गया वही कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर डॉ0 एम के कर्ण, प्रखंड सचिव के पद पर डॉ शंकर कुमार, एवं प्रखंड कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ राम नारायण महतो एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। वही इस सभी पद पर चुने गए निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य का उपस्थित सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सर्वसम्मति प्रदान की। इस मौके पर उपस्थित सभी चुने गए कार्यकारिणी सदस्य को फूल माला एवं चादर देकर सम्मानित किया गया। वही सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सक  अपने संगठन को  मजबूती प्रदान करेंगे एवं एकता बनाए रखेंगे । वही सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर महेंद्र महतो ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों को बार-बार धोखा दिया जा रहा है एवं हमारे अधिकार का हनन किया जा रहा है। हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हम ग्रामीण चिकित्सकों की जल्द से जल्द प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में बहाल करे अन्यथा आने वाले दिनों में सरकार के इस गलत नीतियों का हम सभी ग्रामीण चिकित्सक एकजुट होकर विरोध करेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद हसनैन, डॉ एमके कर्ण, डॉ राम नारायण महतो, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार झा, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह,डॉ राजकुमार राय ,डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉक्टर कैलाश कुमार साह, डॉ रमन कुमार, डॉक्टर दिनेश महतो, डॉक्टर साह फैसल, मोहम्मद अरशद हुसैन, डॉ सुरेश कुमार, डॉक्टर अब्दुल बारिक, डॉ शंकर कुमार, डॉक्टर वैद्यनाथ प्रसाद सा, डॉक्टर महेंद्र महतो, सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live