बीजेपी ने महंगाई को अपनी डार्लिंग बना लिया है:विधायक
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी,20 ) । घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 144 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज से (12 फरवरी) लागू हो गई है। राजद ने महंगाई बढ़ने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का कहना है कि जब केन्द्र की सत्ता में यूपीए थी, तब बीजेपी महंगाई डायन होने की बात कहती थी, लेकिन अब बीजेपी ने महंगाई को अपनी डार्लिंग बना लिया है l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी फैसले से आम जनता को लगातार परेशानी हो रही है l रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढाकर सरकार ने आम जनता के साथ अन्याय किया है और नये साल पर आम जन पर किया गया यह प्रहार निंदनीय है। विधायक श्री शाहीन ने कहा कि नये साल पर लोगों की समस्याएं कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की बजाए मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सारी उम्मीदों पर पानी फेरा है और राजद इसकी भरपूर निंदा करती है। विधायक ने कहा कि इस बढ़ोतरी के खिलाफ राजद सड़क पर उतरेगी, प्रदर्शन करेगी l केन्द्र सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।