राजेश कुमार वर्मा
पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । नौ दिवसीय रामकथा को लेकर बैठक आयोजित किया गया। मामा सती सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राम कथा को लेकर मामा सती मालिकौर के प्रांगण में सेवा समिति की बैठक की गई। बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाली, राम कथा जो कि प्रेम रस के राम कथा वाचक राजन जी महाराज के द्वारा 26 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाली कथा को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा एवं एक प्रबंधन कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मामा सती सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। रामजी राय की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।