• एक-एक बिंदुओं पर किया जांच
• चिन्हित 46 तरह के उपकरणों की हुई जांच
• लक्ष्य हासिल करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपये
दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । दो सदस्यीय केंद्रीय टीम में शामिल डा. अतुल कुमार गुप्ते एवं डॉ. समिम रिजवाना ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए शुक्रवार को मूल्यांकन किया। इसके लिए अस्पताल को काफी सुसज्जित किया गया था एवं जगह-जगह बैनर एवं मिथिला पेंटिंग से सजाया भी गया था. टीम ने एक-एक बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच किया। टीम ने प्रसव कक्ष के उपकरण एवं दवाओं के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद कर्मियों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गयी। एडमिशन रजिस्टर, रेफर रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर की जांच भी की गयी। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की गुणवत्ता भी देखी गयी. जांच के दौरान अगर रैंकिंग में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होता है तो सदर अस्पताल को 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
मरीजों से लिया फीडबैक:
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में आने वाले मरीजों के परिजनों से टीम ने फीडबैक लिया। प्रसव कक्ष में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जिसमें अधिकतर लोगो ने फीडबैक दिया कि प्रसव कक्ष बेहतर सुविधाएं मिल रही है। लागातर सुविधाओ में बढ़ोतरी भी हो रही है।
केंद्र सरकार को सौपेंगी रैंकिंग रिपोर्ट:
केंद्रीय टीम प्रसव कक्ष के क्वॉलिटी का रैंकिंग करेगी। सुविधाओं के अनुसार मार्क्स दिया जाएगा। टीम रैंकिंग की करने के बाद अपना जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेंगी। जिसके बाद रैंकिंग जारी किया जाएगा।
70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार:
तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50000 रुपए दिए जाते हैं।
प्रसव कक्ष की गुणवत्ता की मैपिंग:
सदर अस्पताल अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की गयी। जिसमें कुल 18 तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों के उपलब्धता के साथ 46 चिन्हित उपकरण निडिल कटर, रूम हीटर, इन्वर्टर बैट्री सहित, डिजिटल थर्मामीटर, रूम थर्मामीटर, रिचार्जेबल टॉर्च, वेट मशीन, व्हील चेयर, इंस्ट्रुमेंट ट्रॉली, एग्जामिनेशन बेड, डिलीवरी बेड की उपलब्धता की मैपिंग की गयी है। अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण किया जा रहा है।
प्रसव कक्ष को किया गया सुसज्जित:
लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सभी संसाधनों व सुविधा उपलब्ध कराया गया है और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष को बेहतर बनाने से मरीजों को सुविधा व सहुलियत हो रही है।
तीन स्तर पर रैंकिंग:
लक्ष्य कार्यक्रम की तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की जाती है। पहले जिला स्तर पर, उसके बाद रिजनल स्तर पर और तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार:
• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ़-सफाई की स्थिति
इस मौके पर सीएस डॉ चन्द्र किशोर चौधरी, डिप्टी सुपरडेंट डॉ. अजय नारायण प्रसाद, सीडीओ डॉ. आर के सिंह,केयर इंडिया के डिटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, हेल्थ मैनेजर अब्दुल मजीद, समेत अन्य मौजूद थे। चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।