पटना/दरभंगा/मुजफ्फरपुर/मधुबनी/समस्तीपुर/सहरसा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । बिहार में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं होगा। लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को ऑनलाइन परीक्षा देनी पड़ेगी। पटना डीटीओ में ऑनलाइन परीक्षा का सिस्टम विकसित किया गया है। पासपोर्ट सेवा की तर्ज पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के साथ परीक्षा भी देनी पड़ेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल वाहन सारथी पर जाकर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के बाद डीटीओ में आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। आवेदन स्वीकृत होने के बाद आवेदक को सड़क सुरक्षा नियमों की पढ़ाई करनी होगी। पढ़ाई के बाद परीक्षा भी देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा में पास करने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने का आदेश दिया जाएगा। इसके बाद डाकघर के माध्यम से वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस घर भेजा जाएगा। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।