अपराध के खबरें

बिहार राज्य शिक्षक सघर्ष समन्वय समिति के बैनर के तले नियोजित शिक्षकों का हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा



सुमन सौरभ सिन्हा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय  23 फरवरी,20 ) । बी० आर० सी० ताजपुर पर बिहार राज्य शिक्षक सघर्ष समन्वय समिति के बैनर के तले नियोजित शिक्षकों का हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने एवं संचालन गणेश कुमार ने किया। नियोजित शिक्षक के पक्ष में युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता मो० जियाउर रहमान ने सतारूढ़ डबल इंजन की सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि समान काम का समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक हक है और हमारी पार्टी इनके. लड़ाई में इनके साथ है। वही सी० पी० आई० के अंचल सचिव रामप्रीत पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षको  के आंदोलन में हर कदम पर साथ हैं। समान वेतन मिलने तक जहाँ भी आवश्यक्ता हो, भा० क० पा० शिक्षकों को सहयोग करेगी। सभा को नुरुज्जोहा आफे, प्रदेश सचिव, युवा राजद ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की दोहरी नीति नही चलेगी, शिक्षकों को हर हाल में उनका अधिकार मिलना चाहिए, राजद इनके हक और अधिकार का समर्थन करती है। शिक्षक संघ के जिला सचिव भाई कुमार गौरव ने शिक्षकों को उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है। हम नियोजित शिक्षक अपनी सारी माँगों को माने जाने तक हड़ताल पर डटे रहेगे। राजद जिला उपाध्यक्ष अरमान सदरी, राजद नेता मो० कुर्बान ने भी नियोजित शिक्षको के हक और अधिकार का समर्थन किया। सभा में अशोक पासवान, शब्बीर आलम ,. ममता कुमारी, भोला कुमार सिंह, पवन कुमार दास, धर्मेन्द्र कुमार सिह, मिथिलेश कुमार, नेहा कुमारी, मो० अरशद, अशरफ जमाल, अजय कुमार साह, रिकु कुमारी, रचना कुमारी, रोमा गुप्ता, कमल पासवान, गौतम कुमार, कैलाश कुमार, धर्मेश कुमार, जय शंकर कुमार, आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live