अपराध के खबरें

दहकते अंगारे नाटक का शुभारंभ करते श्री सिंह


राजेश कुमार राजू

मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी पंचायत में शनिवार की रात हरपुर भिंडी नवयुवक नाट्य कला परिषद के बैनर तले दहकते अंगारे नाटक का मंचन किया गया। नाटक का उद्घाटन करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा अभी के परिवेश में गांव देहात से कला लगभग लुप्त होता जा रहा है ,ऐसे में हरपुर भिंडी के युवक नाटक के द्वारा अपना कला प्रदर्शन की तरफ अग्रसर हुए हैं यह सराहनीय एवं काबिले तारीफ है ।श्री सिंह ने नव लोगों को साहित्य एवं कला के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया ।इससे पूर्व अटल राय एवं अभय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर नाटक का उद्घाटन किया मौके पर नवीन इशा अशोक राय नवनीत ठाकुर भागवत जी उपस्थित थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live