राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के ईक़ड़ा पब्लिक स्कूल एण्ड मकतब द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के द्वारा किया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा नवमीं तक के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया गया । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन के द्वारा आकर्षित इनाम सुनिश्चित रुप से दिया गया । इस प्रतियोगिता का थीम प्लास्टिक मुक्त धरती था।
प्रतिभागीयों ने ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपस्थित होकर अपना अतुल्य प्रतिभा दिखाया एवं इस आयोजन को सफल बनाया । साथ ही सभी प्रतिभागियों ने शपथ लिया कि वो प्लास्टिक का उपयोग न के बराबर करेगें। इस प्रतियोगिता के कारण बच्चों में हर्षो उल्लास का माहौल था। मौके पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।