समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर शहर के प्रोफेसर काॅलोनी स्थित डाॅ. हेम शोध संस्थान में बुधवार को डाॅ. जय नारायण मिश्र 'हेम' की 17 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एक समारोह आयोजित की गयी। अध्यक्षता आरएनएआर काॅलेज के व्याख्याता प्रो. अरूण कुमार मिश्र ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डाॅ. जय नारायण मिश्र 'हेम' साहित्य के सच्चे साधक थे। वीमेंस काॅलेज में व्याख्याता रहते हुए उन्होंने दर्जनों पुस्तकों की रचना की। जो आज भी लोगों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने पूरा जीवन हिन्दी साहित्य के लिए समर्पित कर दिया। उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। समारोह को डाॅ. मनीष कुमार, डाॅ. नीरज मिश्रा, अभय कुमार, नीरज भारद्वाज, राकेश कौशिक, आचार्य सुमंत झा, आलोक कुमार, डाॅ. गौतम कुमार, देव कुमार, सुशील पोद्दार, राहुल कुमार, उत्कर्ष मोदगल, राधा देवी, दीपक रामास्वामी आदि ने संबोधित किया। संचालन आशुतोष कुमार मिश्रा ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।