अपराध के खबरें

बुधनगरा घाट पर प्रस्तावित आरसीसी पुल निर्माण हेतु अनिश्चितकालीन धरना शुरू

                                            

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 फरवरी,20 ) । 
मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुशहरी प्रखंड के बुधनगरा घाट पुल निर्माण संघर्ष समिति मुसहरी मुजफ्फरपुर के तत्वधान में बूढ़ी गंडक नदी के बुधनगरा घाट पर प्रस्तावित आरसीसी पुल निर्माण हेतु अनिश्चितकालीन धरना शुरू की गई है।विदित हो कि बुधनगरा घाट का उपयोग आवागमन के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। नरौली चौक से रोजाना 100 ऑटो घाट तक आती-जाती है। हजारों लोगों का आवागमन होती है।उक्त घाट से आवागमन बंदरा, मुसहरी ,गायघाट, कुढ़नी, बोचहा, के आम जनता जुड़ी है। 1955 से अब तक दर्जनों नाव दुर्घटना हो चुकी है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है । विगत 1994 में नाव दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी जिसमें तत्व कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव स्थल पर आए आकर घोषणा किए थे । तब से आज तक यह पुल प्रस्तावित है। यहां के लोग लगातार पुल निर्माण के लिए संघर्षरत है । अभी वर्तमान में सरकार के द्वारा पुल निर्माण स्वीकृत है लेकिन कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है जिस वजह से आम जनता में आक्रोश है सरकार आम जनता के जान की कीमत नहीं समझती है यदि समझती तो स्वीकृति के बाद ही निर्माण कार्य में तेजी लाती लेकिन ऐसा नहीं कर रही है। इसलिए जनता के न्याय पूर्ण सवाल पर संघर्ष लाजमी हो गया है इस कारण आज से अनिश्चितकालीन धरना के रूप में संघर्ष का बिगुल की गई है पुल निर्माण संघर्ष समिति सरकार व प्रशासन से मांग करती है कि समय रहते बुधनगरा घाट पुल निर्माण संघर्ष समिति से संवेदना पूर्वक बातचीत कर सकारात्मक पहल किया जाए धरना की अध्यक्षता श्री कैलाश साहनी ने किया है। संचालन श्री महेश प्रसाद ठाकुर ने किया। इस धरने में नरौली बुध नगर सरफुद्दीनपुर रजवाड़ा मानिकपुर छपरा मेघ मनिका हरिकेश मैदा पुर हुसैनपुर कन्हौरा मझौली गोपालपुर आदि के हजारों जनता ने भाग लिया बुधनगरा घाट पुल निर्माण संघर्ष समिति के श्री अरविंद साहनी, शंकर साहनी, सर्वेश कुमार झा, शंकर राय, रुदल राम, जिला परिषद सहसंयोजक विश्वनाथ ठाकुर, देवकरण साहनी, धर्मेंद्र साहनी, भोला राय, आदि है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live