अपराध के खबरें

राहुल सिंह और सिनेतारिका तनु श्री की छैला संदु का ट्रेलर जल्द होगा लांच


अपनी पहली ही सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं० 2 से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना चुके राहुल सिंह एक बार फिर रुपहले पर्दे पर 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम  

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी,20 )। रेबेल हीरो राहुल सिंह और सिनेतारिका तनु श्री के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म छैला संदु का ट्रेलर जल्द ही लांच होने वाला है। जोकि यह फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी व संपूर्ण पारिवारिक है। गौरतलब है कि जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म छैला संदु - एक ट्राइबल लव स्टोरी  मार्च महीने में रिलीज की जाएगी। केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ तनु श्री अपनी मोहक अदा से दर्शकों का मन मोह लेंगी। हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु बनाई की गई है।
विदित हो कि अपनी पहली ही सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं० 2 से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना चुके राहुल सिंह एक बार फिर रुपहले पर्दे पर काफी अलग किरदार से खूब धमाल मचाने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म छैला संदु - एक ट्राइबल लव स्टोरी दर्शकों को खूब रोमांचित करने वाली है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत क्षेत्रों में की गई है। फिल्म के निर्माण की बात की जाये तो यह फिल्म हर पहलू पर काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माई गयी है। फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया हैं। सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन हैं।फिल्म के निर्देशक संजय आर निषाद हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म की मेकिंग किया है। लेखक मनोज कुमार शर्मा हैं। संगीतकार उमेश मिश्रा तथा गीतकार मुकेश सावन हैं। छायांकन इमरान अंसारी, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल, कला सतीश गिरी का है। फिल्म प्रचारक समरजीत सिंह व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, तनु श्री, आनंददेव मिश्रा, उदय श्रीवास्तव, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी, अरविन्द सावन, पंकज सिंह बिट्टू आदि हैं। स्पेशल सांग में आकांक्षा दूबे जलवा बिखेरने वाली हैं। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live