समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । जनहित समस्या को लेकर के लंबे अरसे से लगातार प्रयासरत समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों के कई सुदूर ग्रामीण इलाके में भ्रमण के दौरान कहा कि जहां गरीब बस्ती में आजादी के 72 वर्ष बाद भी बच्चों को पढ़ने का भी समुचित व्यवस्था नहीं है l राज्य की सरकार वैसे टोले कस्बों का जल्द ही चिन्हित कर शीघ्र सर्वे कराकर वहां विद्यालय खोले ताकि गरीब के बच्चे समुचित शिक्षा ग्रहण कर सकें।उन्होंने कहा की जिला के विभिन्न प्रखंडों में आज भी कई दर्जन से अधिक टोले- कस्बे विद्यालय विहीन है जहां बच्चों के पढ़ाई के लिए विद्यालय नितांत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे जगहों पर नया विद्यालय का स्थापना कराने हेतु वो लगातार प्रयासरत है। इसमें उन्हें सफलता भी मिली है । उन्होंने लोगों से कहा कि मैं लड़कर हर हालत में बच्चों के लिए नए विद्यालय का स्थापना कराऊंगा । विधानसभा के वर्तमान सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।