अपराध के खबरें

खेल से सामाजिक कुरीतियों का होता है अतिक्रमण


 प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 

छायाचित्र: प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के साथ अतिथिगण 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । खेल से सामाजिक,आर्थिक व मानसिक विकास होता है । खेल के मैदान में सामाजिक कुरीतियों मसलन ऊंच-नीच, जात-पात, अमीरी - गरीबी पर अतिक्रमण होता है । इससे न केवल सामाजिक सरोकार में इजाफा होता है बल्कि विकास की एक सामाजिक विकास की परिपाटी भी बनती हैं। उक्त बातें बीडीओ रेणु कुमारी सिंहा ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहीं। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन समस्तीपुर व विद्यापति फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता  के पहले दिन गुरूवार को साइकिल रेस,रिले दौड़,ऊंची कूद सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर ( मिर्जापुर) के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष शिवजी पासवान व प्राचार्य डा. शशिशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार खेल कार्यक्रमों को बढावा दे रही है।ताकि अधिकाधिक खिलाड़ियों का भविष्य संवारा जा सके। आज सम्पन्न हुए साईकिल रेस ( बालिका)में कोमल कुमारी ने प्रथम,मनीषा उर्फ शेफाली कुमारी ने द्वितीय व अनन्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साईकिल रेस (बालक)में निखिल,केसरी व अमित ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ बालिका में गुङिया,कोमल,अंजल,बालक वर्ग में राजन,अनिकेत,सुबोध कुमार,दो सौ मीटर दौड़ बालिका में काजल,मनीषा व कोमल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय स्वयंसेवक कंचन कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छे,पाग,चादर व माल्यार्पण कर किया। मौके पर विद्यापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला,सचिव धीरज कुमार सिंह,कोच नीरज कुमार सिंह,एसआई अरविंद कुमार सिंह,समाजसेवी उमेश प्रसाद सिंह,रूपम कुमारी,चन्द्र प्रकाश लाल,विजय कुमार सिंह,रिशु कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live