समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर के चीनी मिल परिसर में कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर की अध्यक्षता मार्क हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अभिलाषा सिंह ने की । उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि 1933 में अंतर राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था । इसका मुख्य उद्देश्य था लोगों में जागरूकता बढ़ाना, लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करना आदि। वहीं वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक तीन साल के लिए विश्व कैंसर दिवस का थीम “मैं हूं और मैं रहूंगा - (आई एम एंड आई विल)” रखा गया है। आगे बताती है कि हर साल लाखों लोगों इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं,कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से महिलाओं को अपनी चपेट में ले रही है। महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता न होने की वजह से भी यह बीमारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। यदि स्तन कैंसर के लक्षणों से हम अवगत हो तो इसे शुरुआत में ही रोका जा सकता है।
इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में, दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं। इसलिए समय की मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करना है। वर्ष 2025 तक, कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों के बढ़कर प्रति वर्ष 60 लाख होने का अनुमान है। इस अवसर पर अपोलो डेन्टल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार ने कहा की ये बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसारती जा रही है। बिहार की बात करें तो यहां हर साल कैंसर के 85 हजार नए मरीजों की पहचान हो रही है। वहीं तीन लाख से ज्यादा कैंसर मरीजों का राज्य में इलाज चल रहा है। बिहार में कैंसर होने का मुख्य कारण तंबाकू का सेवन है। तंबाकू के सेवन के कारण ही प्रदेश में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर हो रहा है। इसके अलावा महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, स्तन का कैंसर, पुरुषों में लिवर का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और आंत का कैंसर प्रमुख है। इस लिए सभी को आज प्रन लेना है कि हम धूम्रपान का सेवन न करेंगे और लोगो को इस के लिए जागरूक करेंगे।इस शिविर में डॉ फारूक आजमी, डॉ रिचा कुमारी, डॉ पी एन सिंह, कुन्दन कुमार, दीपक मिश्रा, रिंकी, कंचन, माला, घुंघरू, अमरनाथ, सतीश सिंह, गंगा, धर्मदेव यादव इत्यादि मौजूद थे। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।