समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के कुर्बन-बेलौन सड़क मार्ग पर रविवार की देर रात शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा। हिरासत में लिए गए युवक की तलाशी के क्रम में एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस व एक बोलेरो बरामद किया गया। इस संबंध ग्रामीणों की माने तो लगभग एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने कोई बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर बेलौन गांव के पास जुटे थे । तभी इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो सभी ग्रामीण एक जूट होकर अपराधियों को खदेड़ा जिसमें तीन की संख्या में अपराधी को ग्रामीण ने धर दबोचा । वहीं अन्य अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में मल्हीपुर के 19 वर्षीय लल्लू कुमार, शासन के 19 वर्षीय मो० सोनू व खुरण्डा निवासी अरविंद कुमार शामिल है। जिसमे लल्लू कुमार व अरविंद कुमार शराब के नशे में थे। मामले को दर्ज करते हुए गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य अपराधियों की खोजबीन जारी है। मो० जमशेद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।