समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी,20 ) ।शाहपुर पटोरी के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर सरारी में बुधवार को कलशयात्रा के साथ चार दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में लगभग तीन सौ महिलाओं व कुआंरी कन्याओं ने भाग लिया। यह यात्रा यज्ञ मंडप से चल कर हुलासी पुल से पत्थरघाट,ब्लॉक मोड़ ,डीह माधोपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए गंगा नदी के तट पर पहुंची जहां वाराणसी से आए यज्ञाचार्य पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ कलशों में जल भरवाया। महायज्ञ में प्रतिदिन विद्वानों की ओर से यज्ञ, अनुष्ठान व भक्तिमय कथा प्रवचन होगा। यज्ञाचार्य ने बताया कि यज्ञ से वातावरण की शुद्धि होती है। इसके साथ ही धर्म व जीव जगत की रक्षा व कल्याण के लिए यज्ञ भगवान का आह्वान करने की वैदिक परंपरा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्यों व ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। उदय कुमार झा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।