अपराध के खबरें

अवैध पार्किंग के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च


सड़क दुर्घटना में मृत बिट्टू कुमारी के परिजन को मुआवजा दे जिला प्रशासन - आइसा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी, 20 ) । अवैध पार्किंग के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च । आज आइसा के दर्जनों कार्यकर्ता बी.आर.बी. कॉलेज इकाई के बैनर तले बी.आर.बी. कॉलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला जो शहर के आदर्श नगर, क्रांति होटल होते हुए पुनः बी.आर.बी. कॉलेज के पास सभा में तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता दीपक कुमार ने किया तथा संचालन रवि रंजन ने किया वही सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि कल जो मोहनपुर रोड में दो छात्राओं के साथ सड़क दुर्घटना हुआ था । जिसमें एक की मृत्यु हो गई और एक इलाजरत है । इसका जिम्मेवार प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था है । क्योंकि मुख्यालय से लेकर मुसरीघरारी तक सड़क के किनारे अवैध पार्किंग रहता है और बी.आर.बी. कॉलेज के पास सड़क पर बालू, गिट्टी एवं मोटरसाइकिल एजेंसी का ट्रक खाली कराया जाता है जिसे प्रशासन नजरअंदाज करती है जिस कारण छात्राएं एवं राहगीर को आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है । वही आइसा जिला सह -सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि कालेज कैंपस में बैंकिंग का व्यवस्था नहीं होने से से भी सड़क दुर्घटना का शिकार होती रही है विमेंस कॉलेज में बैंकिंग की व्यवस्था करने के लिए हम लोग मांग करते रहे हैं लेकिन अभी तक नहीं किया गया वही बी.आर.बी. कॉलेज कैंपस में ही व्यवस्था था फिर भी अब छात्र - छात्राओं को कैंपस के बाहर बैंकों में जाना पड़ता है और इंटर के छात्रों का पंजीयन एवं परीक्षा फॉर्म कालेज में ही भरना था फिर भी छात्रों को कॉलेज से बाहर भेजा जाता है हम मांग करते हैं की इसे कॉलेज कैंपस में ही व्यवस्थित किया जाए आइसा जिला प्रशासन से मांग करती है कि मृत छात्रा बिट्टू कुमारी के परिजन को 5 लाख मुआवजा दे और अवैध पार्किंग को हटाया जाए एवं दिन में बड़े गाड़ी की नो एंट्री और स्पीड सीमा तय किया जाए अन्यथा आइसा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगीl मौके पर उपस्थित आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, आइसा जिला सह सचिव मो. फरमान, आशीष कुमार देव, राजू कुमार,राजा कुमार, सोनू कुशवंशी, मो. सुल्तान, साहिल, शाहबाज नेयाजी, सन्नी कुमार , आशुतोष कुमार, जमशेद अहमद, आशुतोष कुमार इत्यादि थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live