अपराध के खबरें

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संवर्द्धन योजनाओं पर बैंक अधिकारीयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । शहर के होटल कैलाश इन में नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह तथा नाबार्ड, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के संवर्द्धन योजनाओं पर बैंक अधिकारीयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर तथा नाबार्ड के डीजीएम आर.एस. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने उद्घाटन वक्त्वय में जिलाधिकारी श्री शुभंकर ने बैंक तथा जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु नाबार्ड को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बैंक अधिकारियों को सरकार तथा नाबार्ड के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोगी होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीजीएम श्री सिंह ने बैंको से डेयरी, मछली पालन तथा मुर्गीपालन हेतु किसानों को केसीसी जारी करने का अपील किया। उन्होंने बैंको को नाबार्ड के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बैंको को सीडी रेशियो बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाओं को बताया। इस अवसर पर डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को बैंको के लिए बहुपयोगी बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बैंको के लिए मिल का पत्थर साबित होगा तथा नाबार्ड को विशेष धन्यवाद दिया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीडीएम जयंत विष्णु ने जिले में नाबार्ड द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक ब्यौरा दिया। इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, यूनाइटेड बैंक, आन्ध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के 25 अधिकारीयों ने भाग लिया। मौके पर एलडीएम जय कुमार सिंह, जीएम डीआईसी ए. के. सिन्हा, आरएम ग्रामीण बैंक मो. सालिम, डीपीएम जिवीका गणेश पासवान, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, विवेक कुमार आदि थे। एसबीआई के बीएम कुणाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैंक कर्मीयों की ओर से यह आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी योजनाओं को बैंको के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live