समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र खानपुर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम, टीएलई सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में सभी संकुल से चयनित बच्चों ने भाग लिया । विज्ञान मेला का उद्घाटन जिपा स्वर्णिमा सिंह, बीईओ लक्ष्मी कुमारी, बीआरपी राजीव कुमार झा, श्याम कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । वहीं उक्त कार्यक्रम में चयनित बच्चों ने अलग - अलग अवधारणा पर आधारित अपना - अपना मॉडल से आगुन्तक अतिथियों का दिल जीत लिया । वहीं खानपुर प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड लेवल पर आयोजित TLE/TLM मेला,सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला में UMS शोभन बसंतपुर के बच्चों ने अभी अपने स्कूल और गांव का नाम रौशन किया। आनंद कुमार, वर्ग 8 के द्वारा सौर मंडल का पारुप तथा अंकुश झा,एवं अंकित झा वर्ग 8 के द्वारा भारतीय तोप बनाकर अलग कृतिमान हासिल किया।
इसमें इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक राणा अम्बरीश आलोक का पूरा सहयोग बच्चों को प्राप्त हुआ। इन्होंने कहा कि बच्चे को बस इशारा,हौसला देना होता है,और थोड़ा सा निगरानी करने पर बच्चे खुद अपनी प्रतिभा को बेहतर कर सकने में सक्षम है। अन्य शिक्षक भी इनका मनोबल बढ़ाये। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।