अपराध के खबरें

"बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" अभियान की शुरुआत लोजपा ने किया


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी ने राज्य में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। शनिवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" अभियान की शुरुआत की। सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में आगामी 21 फरवरी से बिहार के अलग-अलग जिलों में दर्जनों रैलियों एवं सभाओं का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
राज्य में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज से बातचीत की हमारे विशेष संवाददाता अनूप नारायण सिंह:
*प्रश्न* : दलितों के नाम पर कई नेता आए-गए, पर दलितों का अब तक समुचित विकास नहीं हो सका। आप एक युवा दलित नेता हैं, दलितों के उत्थान के लिए आपके पास क्या योजनाएं है ?
*उत्तर* : दलित समाज के लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाना होगा। प्रत्येक दलित टोलों में एक-एक *दलित उत्थान केन्द्र* खोले जाने की आवश्यकता है, जहां अब तक पिछड़े रह गए दलितों के बच्चे *प्राइमरी स्कूल* की शिक्षा पा सकेंगे। चूंकि दलित पिछड़े हैं, इसलिए अगड़ी जाति के लोगों के बच्चों के साथ अधिकतर दलित बच्चे प्रतियोगिताओं में टिक ही नहीं पाते। इसलिए ऐसे पिछड़े पारिवारिक पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए अलग से स्कूल की जरूरत है। 
साथ ही, उन दलितों उत्थान केंद्रों पर 10 से 15 साल उम्र के वैसे बच्चों के लिए *हाई स्कूल स्तरीय ब्रिज कोर्स* की व्यवस्था होनी चाहिए, जो किसी कारणवश प्राइमरी स्कूल की शिक्षा से वंचित रह गए।
दलित उत्थान केंद्रों पर *प्रौढ़ शिक्षा* से लेकर *स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग* तक की व्यवस्था होनी चाहिए। दलित महिला एवं पुरुष काफी मेहनती होते हैं। अगर उन्हें किसी भी विधा में स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग करा दी जाए तो उनकी आय दुगुनी हो सकती है। दलित उत्थान केंद्रों एक *लघु पुस्तकालय* की भी व्यवस्था होनी चाहिए। दलित उत्थान केंद्रों का *संचालन भी दलितों के हाथ में* ही होना चाहिए।
देश भर के प्रत्येक दलित मुहल्लों में *दलित उत्थान केन्द्र* स्थापित करने के प्रस्ताव पर मैं तैयारी कर रहा हूं। शीघ्र ही यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार एवं समस्त राज्य सरकारों के समक्ष रखूंगा।
ऐसे ही उत्थान केंद्रों की व्यवस्था *आदिवासी* इलाकों में भी होनी चाहिए। अपने प्रस्ताव में मैं आदिवासियों के हक की भी आवाज उठाऊंगा।
*प्रश्न* : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा की भूमिका क्या रहेगी ? कैसी तैयारियों के साथ लोजपा चुनावी मैदान में उतरेगी ?
*उत्तर* : लोजपा की जन्मभूमि बिहार है। सबसे महत्वपूर्ण कर्मभूमि भी बिहार है। बिहार राज्य में रामविलास पासवान जी एवं चिराग पासवान जी की लोकप्रियता सबसे अधिक है। बिहार के हर जिलों में लोजपा का संगठन है, हर विधानसभा में लोजपा के कार्यकर्ता एवं समर्थक हैं। किन्तु लोजपा केन्द्र में एनडीए के साथ गठबंधन में है, इसलिए गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए लोजपा एनडीए की सहयोगी पार्टी के रूप में ही बिहार विधानसभा चुनाव में ही उतरेगी। लोजपा का मुख्य टारगेट वे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर राजद एवं कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे क्षेत्रों में लोजपा ने 25-25 हजार सदस्य बनाने एवं बूथ स्तरीय टीम के निर्माण कार्य में जुट गई है।
*प्रश्न* : सी ए ए, एन आर सी एवं एन पी आर पर आप क्या सोच रहे हैं ? 
*उत्तर* : देश में घट रही हर एक राजनैतिक घटनाक्रमों पर लोजपा के नेताओं की पैनी नजर है। किसी भी हालत एवं परिस्थिति में देश के एक भी दलित एवं एक भी मुसलमान नागरिक को देश से बाहर नहीं किया जा सकता है। इस बात की मैं व्यक्तिगत रूप से गारंटी लेता हूं। आपके माध्यम से यह बात मैं प्रत्येक दलित एवं मुसलमान समुदाय के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर एक भी दलित या मुसलमान को देश से बाहर किया गया तो सबसे पहले बाहर होने वाला मैं होऊंगा। मैं कहना चाहता हूं प्रत्येक दलित, आदिवासी एवं मुसलमान से, कि वे निश्चिंत रहें, निश्चिंत होकर दिन-प्रति-दिन का अपना काम-काज करें। सभी इस देश के नागरिक हैं। किसी नागरिक का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
*प्रश्न* : बिहारवासियों के लिए आप क्या कुछ खास संदेश देना चाहेंगे ?
*उत्तर* : खास संदेश यही है कि आगामी 21 फरवरी से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में बिहार-यात्रा के दौरान दर्जनों रैलियों का आयोजन किया गया है। इस क्रम की अंतिम रैली 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगी। सभी लोगों से निवेदन है कि जिला-जिला आयोजित होने वाले इन रैलियों में जरूर आएं, एवं पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को होने वाली रैली में रिकॉर्ड संख्या में उपस्थित होकर बड़े भैया चिराग पासवान जी के कंधों को मजबूती प्रदान करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live