समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल में स्थित स्थानीय निरीक्षण भवन के प्रांगण में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता मेरे द्वारा की गई। उक्त बैठक में पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक स्वर्गीय राम लखन महतो जी के जीवनी पर चर्चा की गई स्मरण किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति होती 02 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई की उनकी आत्मा को शांति मिले एवं उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें तथा सहन करने की शक्ति दे ।
उक्त बैठक में राजद प्रदेश सचिव श्री चंदन प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर महतो, मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राय, राकेश कुमार, अरविंद कुमार राय, पेक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, नंदलाल दास , छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष शशिरंजन कुमार, मोहम्मद दाऊद , प्रो० राजकिशोर राम, मोहम्मद आलम, मुख्तार , रामप्रवेश सिंह, अजब लाल सदा, महेंद्र कुमार, अर्जुन राउत, मनीष कुमार आदि नेताओं ने स्वर्गीय महतो जी के जीवन पर प्रकाश डाला शोक संवेदना व्यक्त किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।