अपराध के खबरें

बिहार का नाम रोशन करने वाली पर्वतारोही मिताली प्रसाद को किया गया सम्मानित


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

 पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । बिहार की बेटी मिताली प्रसाद को आज पटना में अदम्या आदिति गुरुकुल व एम सिविल सर्विसेज की तरफ से आज नया टोला गोपाल मार्केट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया .हाल ही में अमेरिका की सर्वोच्च चोटी पर तिरंगा फहराने वाली मिताली प्रसाद के साहसिक अभियान में भी गुरु एम रहमान और मुन्ना जी ने भरपूर सहयोग किया था उसी समय गुरू रहमान ने घोषणा की थी कि सफलता प्राप्त करने के बाद मिताली को सम्मानित किया जाएगा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर एम रहमान ने कहा कि ऐसी बेटियां देश के लिए गौरव हैं मिताली आगे भी जिस जिस अभियान में शामिल होगी उनका संस्थान उसे भरपूर आर्थिक मदद करेगा.
पटना विश्वविद्यालय की छात्रा मिताली प्रसाद ने दक्षिण अमेरिका की सबसे उच्ची पर्वत चोटी माउंट एकंकागुआ पर चढ़ाई पूरी की और भारत का झंडा लहराया। यह बिहार और पटना विश्वविद्यालय के साथ पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। मिताली के साहसिक अभियान में आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने वाले अदम्या आदिति गुरुकुल के निदेशक मुन्ना जी ने कहा कि मिताली जिस तरह सफलता दर सफलता पर उच्च शिखरों पर विजय पताका फहरा रही है उससे बिहार और देश का नाम उज्जवल हो रहा है ऐसे साहसिक अभियान को करने वाली बिहार की बेटी के लिए जो कुछ भी किया जाए कम है आयोजित सम्मान समारोह में मैं मेन तोत्सोल और प्रशस्ति पत्र देकर मिताली को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मिताली ने कहा कि इस तरह के सम्मान और सहयोग मिलने से उसकी जिम्मेदारी आप पर रही हैं वह लोगों के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगी गुरु रामायण और मुन्ना जी की बढ़ाई करते हुए उसने कहा कि जब उसे इस अभियान पर जाना था तो सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला तब गुरु रहमान और मुन्ना जी ने आगे बढ़कर उसकी मदद की अन्य कई लोगों और संस्थाओं ने भी उसकी मदद की सबों का वह हत्या भारती ने कहा कि वह चाहती है कि बिहार की बेटियों के लिए ऐतिहासिक अभियानों में शामिल होने के लिए सरकारी स्तर पर भी सार्थक पहल हो आयोजित समारोह को बिग गंगा के एंकर अनूप नारायण सिंह,भूषण कुमार सिंह बबलू रूपेश पाठक, संस्थान के शिक्षक शशि कुमार सिंह डॉ राजकुमार सिंह अमरजीत झा,सुबोध कुमार मिश्रा शशांक शेखर कुणाल सिंह प्रवीण कुमार धीरज उपाध्याय विनोद शुक्ला पुनपुन यादव नीतू गुप्ता फर्रुखाबाद प्रदीप शाहिद राकेश कुमार भी उपस्थित थे । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live