अपराध के खबरें

नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र में आज महिलाओं ने नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । बताया जाता है की शराबबंदी अभियान को लेकर वारिसनगर प्रखंड के साजनपुर गॉव के महिलाओं के साथ समाजसेवी शंकर चौधरी ने जागरूकता अभियान चलाया । उक्त जागरूकता अभियान वारिसनगर पेट्रोल पम्प से लेकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए थाना चौक पहुंची, पहुंचने पर थाना प्रभारी को नशा मुक्ति जैसे मुद्दों से रू-ब-रू कराया गया । वहीं साजनपुर गॉव के महिलाओं ने कुछ दिनों पहले समाजिक बैठक कर दारू अङ्ङे को ध्वस्त किया था । जहॉ उक्त गॉव के ही कुछ नशेड़ियों के द्धारा महिलाओं पर छेड़खानी व अत्याचार व मारपीट किया जाता है । उक्त बात को लेकर शंकर चौधरी ने महिलाओं के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मॉगा है । थानाध्यक्ष ने भी उपस्थित महिला पुरुषों को आश्वासन दिया। उपरोक्त जानकारी वीआईपी पार्टी समस्तीपुर के मिडिया प्रभारी सुमित साहनी ने पत्रकारों को दिया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live