अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । अनुमंडल के पटोरी प्रखंड अंतर्गत श्रीराम जानकी मंदिर शिऊरा परिसर से शिव विवाह महोत्सव को लेकर निकाली गई । भव्य व आकर्षक झांकी जुलूस में घोड़ा बैल, भूत पिशाच आदि के प्रतिरूप शामिल हुए। गाजा बाजा के साथ क्षेत्र के लोग झूमते, बम बम भोले, हर हर महादेव, जैसे नाराओ के साथ प्रखंड के विभिन्न मार्ग विन्दगामा मार्ग, चकसाहो, कुशों चौक, अमर सिंह मेला आदि क्षेत्र के आंचलिक यात्रा पूरी कर मंदिर परिसर स्थित शिव विवाह मंडप में पहुंची। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।