अपराध के खबरें

कॉमरेड कन्हैया की सभा को लेकर माले ने चलाया का सघन जनसंपर्क अभियान- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह


जीबी बैठक, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा शुरू

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी'20 ) । 19 फरवरी को 11बजे से शहर के स्थानीय पटेल मैदान में यंग इंडिया नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले जन गण मन यात्रा के तहत संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में छात्र नेता कामरेड कन्हैया कुमार की सभा की सफलता को लेकर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रविवार को शहरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें मोहम्मद सगीर, मनोज शर्मा, मिथिलेश कुमार, शाद अहमद, में रूबैद, में मेराज समेत अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके तहत आदर्शनगर, विवेक-विहार, आजादनगर, सरोजिनी गली मोहल्ले में छात्र-नौजवान, व्यवसाई, बुद्धिजीवियों एवं आम- नागरिकों से नागरिकता कानून के खिलाफ आहूत सभा में भाग लेने लेकर सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान बचाओ- देश बचाओ की लड़ाई है। यह लडाई हर हाल में जारी रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live