समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । "समस्तीपुर डाक मंडल ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया" - 'शैलेश' । उपरोक्त वक्तव्य डाक घर के जिला जनसंपर्क निरीक्षक पदाधिकारी शैलेश कुमार से ने आज पत्रकारों को एक भेंटवार्ता में कहा । उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत् माह के 23 जनवरी,20 को आयोजित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के 'मेगा लॉगिन दिवस' पर समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने 14778 खाते खोलकर एक दिन मात्र में अपने ही पिछले 7496 के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया। अभियान का नेतृत्व डाक अधीक्षक श्री राजबल्लभ पासवान, डाक निरीक्षक पूर्वी नीरज कुमार, डाक निरीक्षक पश्चिम अमित कुमार, डाक निरीक्षक रोसड़ा मिश्रा संतोष रौशन, डाक निरीक्षक दलसिह सराय वीर कुंवर सिंह एवं वरीय शाखा प्रबंधक अभिषेक चौधरी ने किया जबकि समस्तीपुर डाक वितरण क्षेत्र का नेतृत्व समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर रोसड़ा अनुमंडल में 4353, दलसिंहसराय में 3944, समस्तीपुर पूर्वी में 3699 एवं समस्तीपुर पश्चिमी में कुल 2774 खाते खोले गए।
अपने इस प्रयास से समस्तीपुर ने देश में तृतीय स्थान प्राप्त कर लिया है।
समस्तीपुर पश्चिमी से 5, समस्तीपुर रोसड़ा से 5, पूर्वी अनुमंडल से 7 एवं दलसिंहसराय से 12 लोगो ने 100 से अधिक खाते खोलकर इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
समस्तीपुर मंडल सुल्तानपुर पूर्वी के नीलांबर मृणाल ने 210 खाते खोलकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खाता खोलने में दूसरा स्थान मंटू कुमार सुल्तानपुर ने 195 एवं तीसरे स्थान में गौरव राहुल मोहिउद्दीन नगर ने 177 खाते खोले।
पश्चिमी अनुमंडल में सुनील कुमार तिवारी ने 157,
समस्तीपुर पूर्वी में दिलीप कुमार सिन्हा डाकपाल भटौरा ने 143 एवं रोसड़ा अनुमंडल में हरीनगर के अविनाश ने 127 खातो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस महाअभियान में पूरे बिहार में 138600 खाते खोले गए जो कि एक दिन में किसी भी सर्कल द्वारा आज तक का कीर्तिमान है। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।