भारतीय मित्र पार्टी ने अपने पार्टी ऑफिस में केक काटकर अपना छठा स्थापना दिवस मनाया।
इस मौके पर पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो ने केक काटा। फिर सभी लोग एक दूसरे को केक खिला कर स्थापना दिवस मनाया।भारतीय मित्र पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो ने बताया कि उसकी पार्टी अभी 06 साल पुरानी जरूर है, लेकिन वह अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले बहुत बेहतर कर रही है। हालांकि यह पार्टी अभी नवोदित है, और बिहार के लोगों को इस पार्टी के मकसद और विज़न को समझने में समय लगेगा। लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने इतने कम समय मे बहुत मजबूती से समाज के लिए कई कार्य किया हैं। फिर चाहे वो बाढ़ के समय बाढ़-पीड़ितों की मदद हो, या सुखाड़ में किसानों की मदद, फिर चाहे कंपकपाती ठंड में अलाव ओर कम्बल वितरण हो या फिर कोई गंभीर परिस्तिथियों में सामज के लोगों की मदद उनकी पार्टी ने बढ़-चढ़ कर किया है। हमारी पार्टी राजनीतिक है पर सामाजिक कार्यों में बहुत अग्रणी भूमिका निभाती रही है। वहीं, राजनीतिक मुद्दों की बात हो तो हर जरूरी मुद्दे हमने सड़क से ही पा जरूर मजबूती से उन मुद्दों पर सरकार से सवाल-जवाब भी किया है। हमारी पार्टी अभी नवोदित है, पर हर लोगों की मदद ओर सेवा के लिए तत्पर रहती है। गमरी पार्टी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं, वहीं अगर बिहार में कहीं भी कोई ऐसे युवा हैं जिनकी तमन्ना जनता की भलाई करना है, तो हमारी पार्टी से जुड़ सकते हैं।इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, मधुबनी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला, मोहम्मद चांद, मो० जावेद, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलार्म, राम लखन महतो, रामअवतार यादव, मालिक यादव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बीना महतो एवं अन्य दर्जनों की संख्या में नेता ओर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।