राजेश कुमार वर्मा
सरायरंजन/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । आईसा के बैठक में मो० शमशाद संयोजक व मेराज अंसारी सह संयोजक चुने गए । आज आईसा के सरायरंजन प्रखंड के सुआपाकर में आईसा से जुड़े छात्रों का बैठक आईसा जिला सचिव सुनील कुमार के पर्यवेक्षक में एवं मो. शमशाद के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें मो. शमशाद को संयोजक एवं मेराज अंसारी को सह संयोजक के साथ ही मो. सोहेल, जीशान अली, तौकीर आलम, गुलरेज अहमद, मो. एजाज इत्यादि सदस्य चुने गए । उक्त मौके पर जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आईसा के बैठक से चुने गए साथियों का जिम्मेवारी है कि छात्र-छात्राओं कि समस्या को मजबूती से उठाएं और शिक्षा रोजगार के लिए आंदोलन तेज करें । वहीं उक्त बैठक को इनौस के प्रखंड सचिव मनोज राय ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार शिक्षा को मंहगी कर रही है और रोजगार के नाम पर जुमला कर छात्र- नौजवान से वादाखिलाफी कर रही है । इसके खिलाफ छात्रों को गोलबंद होना होगा । अंत में जिला सचिव सुनील कुमार और मो. हीरा ने माला पहनाकर संगठन में शामिल कराया वहीं बैठक में गोविंद कुमार, मो. हीरा, भुवन कुमार, मो. नसीम मो. ताज मो. नदीम, बबलू कुमार पासवान इत्यादि उपस्थित थे । वही कल 02 बजे दिन में भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य जिला मुख्यालय में चल रहे सत्याग्रह को संबोधित करेंगे जिसमें भाग लेने के लिए छात्रों से आग्रह भी किया गया।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।