अपराध के खबरें

यू थिंक ऑफ न्यू इंडिया के द्वारा युवा संसद का गठन किया गया


राजीव रंजन कुमार        
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । छपरा- बनियापुर नेहरू युवा केंद्र छपरा के द्वारा में यू थिंक ऑफ न्यू इंडिया के द्वारा युवा संसद का आयोजन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेदु छपरा परिसर में आयोजित किया गया। जहां इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा समन्वयक मयंक भदोरिया एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर काशीनाथ राय पंचायत समिति के सदस्य श्री आशुतोष पांडे यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया के अध्यक्ष अमित कुमार के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधीवत उद्घाटन शुभारंभ किया गया।इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष के रूप में प्रोफ़ेसर काशीनाथ राय कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष पांडे अनल प्रधानमंत्री के रूप में कुणाल कुमार पांडे परिवहन मंत्री के रूप में विनोद कुमार राय वित्त मंत्री के रूप में आशुतोष कुमार रक्षा मंत्री के रूप में राज किशोर सिंह और विपक्ष दल के नेता श्री अवधेश पांडे विकास कुमार सत नारायण यादव रितिक कुमार इत्यादि सभी सदस्यों ने अपनी विपक्ष के रूप में भूमिका अदा की। जहां लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के परिवेश में ऐसे कार्यक्रम बहुत ही जरूरी और बेहद आवश्यक है जहां समय-समय पर यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करते रहना चाहिए। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज मोटर एक्ट नियम को दोनों सदनों को सहमति से पारित हुआ है और सदन में युवाओं को बढ़ चढ़कू हिस्सा लेना चाहिए। जहां मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों को स्वागत माला पहनाकर किया गया जहां दोनों पक्षों को मिलाकर प्रथम सत्र का विषय नया मोटर संशोधन बिल संसद में सुरक्षित तरीके से पारित किया गया।और दोनों सदनों के सदस्य आपस में मिलकर दूसरे सत्र में आयोजित पर्यावरण संरक्षण कथा पर्यावरण बचाने के लिए सदन में चढ़ते हुए इसमें सरकार द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि पर्यावरण बचाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाएगी। जहां यू थिंक ऑफ इंडिया का मुहिम प्लास्टिक फ्री इंडिया का बैग लोकार्पण किया गया इस मौके पर।इस अवसर पर सतनारायण राय,मंटू राय,सुजित कुमार,संत कुमार,अजीत कुमार, बबली कुमारी,शिल्पी कुमारी,अर्चना कुमारी, दीपिका कुमारी,आशुतोष कुमार,दिनेश कुमार, राज किशोर इत्यादि सभी सदस्य उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live