राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक के खिलाफ प्रतिरोध निकाला गया । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के बंगरा थानाअंतर्गत रहीमाबाद के लालबाबू राय पहलवान एवं रजवा के जुल नूरैन की गत रात्रि हत्या के खिलाफ हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर आइसा-इनौस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर शहर के मवेशी अस्पताल से नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो मुख्यालय के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए स्टेडियम गोलंबर पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने किया. प्रवीण आनंद, सुल्तान सरकार, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कमालुद्दीन, चांद बाबू, द्रारा जबीं, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्चना कुमारी, जानवी राय, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद शाहनवाज, शारिक अब्दुल्लाह, शाहनवाज नेयाजी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. आइसा- इनौस प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही दिन में अपराधियों द्वारा दो- दो युवाओं की एक ही थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रहती है. यह चिंताजनक है. थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध से क्षेत्रवासी चिंतित हैं. क्षेत्र में खुलेआम शराब बेचा जा रहा है. पुलिस अपराधियों को थाना पर बैठा कर चाय पिलाती है और निर्दोष लोगों को खदेड़ कर थाना से भगाती है. उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।