अपराध के खबरें

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक ने किया विभिन्न सड़कों का उद्घाटन


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय  22 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर के वार्ड संख्या -26  में अनुरूप सिनेमा हॉल के निकट अनिल साह के घर की ओर जाने वाली 8.5 लाख की लागत से निर्मित सड़क तथा केवस लक्खी चौक से भगवानपुर देसुआ स्टेशन जाने वाली 5.65 लाख की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर किया l जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया। उद्घाटन पर लोगों ने विधायक को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर नगर राजद अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन केवस निजामत पंचायत के मुखिया राजीव कुमार राय ने की l इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर  विधानसभा का संपूर्ण विकास ही मकसद है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र की अधिकाश संपर्क सड़क का पक्कीकरण का कार्य किया गया है। अन्य सभी संपर्क पथ जो अब भी पूर्ववत है, उन सभी सड़कों का पक्कीकरण कार्य अगले 06 महीने में कर लिया जाएगा। एक भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी। जनता का कार्य करना ही प्राथमिकता है l विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है l  विधानसभा क्षेत्र के 90% जर्जर व कच्ची सड़क का कायाकल्प किया गया है l  स्थानीय विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास की रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वन का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि मूलभूत समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जब तक विधानसभा क्षेत्र की समस्त समस्याएं दूर नहीं होंगी वह चैन से नहीं बैठेंगे और सदैव विकास की ओर अग्रसर रहेंगे। मौके पर नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, पूर्व नगर पार्षद त्रिभुवन साह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर राजद अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, मुखिया राजीव कुमार राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव, रालोसपा नेता लालबाबू महतो, नगर पार्षद संजय कुमार मुन्ना, नगर पार्षद संजीव कुमार गुप्ता , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, शशि यादव, विक्रम यादव, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, राजकुमार महतो, रवि गुप्ता, मोo बशीर अहमद, विपीन पोद्दार, भोला पोद्दार, संजय कुमार, मोहन साह, राजीव कुमार , संदीप कुमार, कश्यप कृष्णा, मोo फिरोज, गुड्डू सिंह, आनंद कुमार, अब्दुल खालिक, महफूज आलम सोनू  सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live