अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले के ताजपुर - बंगराथाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ गोलीकांड से प्रखंडवासियों का हुआ जीना मुहाल- सुरेन्द्र


गत रात्री भेरोखड़ा के सौदागर कुमार को अपराधियों ने गर्दन में मारी गोली,गंभीरावस्था में डीएमसीएच रेफर

मो० सेराज की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर - बंगराथाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ गोलीकांड से प्रखंडवासियों का जीना हुआ मुहाल उपरोक्त कथन सुरेन्द्र सिंह ने कहीं। मालूम हो की विगत रात्री भेरोखड़ा के सौदागर कुमार को अपराधियों ने गर्दन में मारी गोली,गंभीरावस्था में डीएमसीएच डॉक्टर ने किया रेफर । बताया जाता हैं कि 26 फरवरी को प्रखंड क्षेत्र के रजबा के लालबाबु पहलवान, इसके करीब 5-6 घंटे बाद रहिमाबाद पंचायत के जुल नुरैन को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की आग धीमी भी नहीं हुई थी । इसी बीच चाक- चौबंद पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता साबित करते हुए चोरों ने बाजार क्षेत्र के नीम चौक स्थित चौधरी ज्वेलर्स में भयंकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । पुलिस तीनों मामले की छानबीन शुरू ही की थी कि पुनः भेरोखड़ा के ओलियापीड़ निवासी धर्मेन्द्र महतो के युवा पुत्र सौदागर कुमार को अपराधियों ने 28 फरवरी की रात्री गोली मार दिया. गर्दन में गोली लगे सौदागर कुमार को गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया जहाँ वह जीवन और मौत से जूझ रहा है ।
  लगातार गोलीबारी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बढ़ती हत्या, अपराध की घटना से प्रखंडवासियों का जीना मुहाल हो गया है ।पुलिस पदाधिकारी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र घटनाओं का उद्भेदन कर तमाम अपराधियों को जेल में बंद करें, प्रखंड क्षेत्र को अपराधमुक्त करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित मो० सेराज की रिपोर्टिंग ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live