हाजीपुर/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) ।
बाल्मिकी नगर लोकसभा के सांसद बैजनाथ महतो के निधन पर वैशाली जिला लोक जनशक्ति पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। इनके निधन से पूरे बिहार वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती ।यह बहुत ही सरल स्वभाव सदा जीवन के व्यक्तित्व थे ।इनके निधन पर लोजपा पंचायती राज के सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर शोक प्रकट करने में लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार,संजय पासवान,दरोगा पासवान,कमलेश कुमार,विमल ठाकुर,छोटेलाल पासवान,मुकेश पटेल,कामेश्वर सिंह,कामेश्वर सिंह,शिवनाथ पासवान,इंद्रभूषण ठाकुर,उपेंद्र राम,राहुल गुप्ता,रामकुमार भगत, अमन कुमार प्रभाकर,अमित कुमार पटवा एवं अनेकों लोजपा कार्यकर्ताओं शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।