अपराध के खबरें

वशिष्ठ आश्रम में आहूत होने वाले "स्मृति -दिवस " कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी, 20 ) । जिले के वारिसनगर प्रखंड के कशोर गावं स्थित समाजसेवी नवीन सिंह के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई तथा आगामी 24 फरवरी 2020 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के वारिसनगर आगमण तथा वशिष्ठ आश्रम में आहूत होने वाले "स्मृति -दिवस " कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी l समीक्षा बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने की l बैठक के उपरांत कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी प्रेस को देते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आगामी 24 फरवरी दिन सोमवार को समय 11 वजे से जिले के वारिसनगर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय (वशिष्ठ आश्रम) में स्वतंत्रता सेनानी , समाजवादी नेता लोकप्रिय विधायक स्वनामधन्य वीर वशिष्ठ नारायण सिंह जी की याद में एक "स्मृति दिवस कार्यक्रम" का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह एवं मुख्य वक्ता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं माननीय विधायक श्री आलोक कुमार मेहता होंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री अख्तरूल इस्लाम शाहीन, माननीय विधायक डाo एज्या यादव, माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री रामाश्रय सहनी, माननीय पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद श्रीमती रोमा भारती, राजद के प्रदेश महासचिव मोo फैजु्र रहमान फैज, राजद जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सहनी, वशिष्ठ बाबू के पौत्र एवं राजद के वरिष्ठ नेता श्री नवीन कुमार सिंह तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर सहित राजद के प्रदेश व जिला के नेतागण भाग लेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live