मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड स्थित खुदनेश्वर धाम मंदिर में प्रेमी-युगल ने घर से भागकर मंगलवार के दिन रचाया शादी। प्रेमी युगल की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढिह गाँवपुर निवासी जागेश्वर सिंह का पुत्र संजीत कुमार(20), एवं सरायरंजन थाना क्षेत्र के डीवाई पट्टी गाँव निवासी दीपनारायण महतो की पुत्री गीता कुमारी(18) के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए प्रेमीयुवक ने बताया कि हम दोनों करीब एक वर्षों से एक दूसरे के करीब हैं और एक साथ जीने-मरने की कसमें खाए है। हमारे माता -पिता हम दोनो को एक नही होने देते इसलिए घर से भाग कर मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज से पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच शादी रचाई है। शादी के मौके पर मंदिर परिसर में लड़का पक्ष के अन्य महिलाएं एवं पुरुष होने की जानकारी मिली वहीं लड़की पक्ष के लोग नही थे।मौके पर पहुँचे लड़के के अन्य रिस्तेदार दोनों को आशीर्वाद दिया। वंही प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को लेकर चले गए। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।