अपराध के खबरें

सरकार हमारी वाजिब संवैधानिक मांगों को पूरा करने की जगह दमनकारी नीति अपना रही है: हरिमोहन चौधरी


बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का दसवां दिवस पूरे जोश खरोश के साथ जारी रहा । 

राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा 

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 फरवरी, 20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का दसवां दिवस पूरे जोश खरोश के साथ जारी रहा । प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में ताले लटके रहे पठन-पाठन सहित अन्य सभी विद्यालय क्रियाकलाप ठप रहा । प्रखंड के सभी प्राथमिक प्राथमिक विद्यालयों में ताले लटके रहे पठन-पाठन सहित अन्य सभी विद्यालयी क्रियाकलाप स्थगित रहा। सभी हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना दिया सभा को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि सरकार हमारी वाजिब संवैधानिक मांगों को पूरा करने की जगह दमनकारी नीति अपना रही है। पटना मुजफ्फरपुर में 48 शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कठोर कार्रवाई कर रही है पटना में 02 शिक्षकों एवं मुजफ्फरपुर में 13 शिक्षकों पर कार्रवाई करने पर कुत्सित प्रयास सरकार को महंगा पड़ेगा। समन्वय समिति ने सभी शिक्षकों से अपील किया कि 27 फरवरी बृहस्पतिवार को सभी नियोजित शिक्षकों को सपरिवार प्रखंड मुख्यालय में धरना देना है । 01 मार्च 2020 को स्थानीय विधायक सांसद के आवास का घेराव कर मांग पत्र सौंपा जाएगा । 05 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा । वहीं रालोसपा के जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने सरकार से अपील की है कि शिक्षकों की मांग जायज और नियम संगत है । सरकार शिक्षकों की मांग को पूरी करें नही तो हमारी पार्टी सड़क से सदन तक सरकार को नाक में दम कर देगी। वहीं अध्यक्ष मंडल के सदस्य पवन कुमार शर्मा ने आंदोलन को धारदार बनाने की आवश्यकता पर बल दिया । वहीं अरुण कुमार यादव ने जेल भरो आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया । आज की सभा में ग्राम कचहरी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष महेश राय ने शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री का नाम अपील जारी किया । वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष खुशबू कुमारी सहित मुखिया गणेश कुमार बेझा पंचायत के मुखिया विजय कुमार विशाल, छतौना पंचायत के मुखिया संजय कुमार दास,केवस पंचायत के मुखिया पति सत्यनारायण सिंह ने शिक्षकों के मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जारी किया सभा का संचालन जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन ने शिक्षकों को संबोधित किया ‌। वहीं श्री सुमन ने सरकार से अनुरोध किया है कि शिक्षकों की संवैधानिक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अविलंब समान सेवा शर्त सहीत राज्यकर्मी की दर्जा देने संबंधी अधिकारीक घोषणा करें। उक्त मौके पर विनोद कुमार विमल, विरदे लाल यादव, अजीत कुमार, उमेश कुमार, वैद्यनाथ महतो, सुनील कुमार, सकलदेव ठाकुर, उमाशंकर सहनी, रामबालक राय, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, नरेश राय, संगीता कुमारी, श्वेतनीमा, सुनीता कुमारी, नितिन चांदना, अमिता मोहंथी, राजीव रंजन, रीता कुमारी, सुधा कुमारी, मीनू कुमारी, निहारिका राय, रोशनी कुमारी, रेशमी कुमारी, महेश कुमार, आमना खातून, साजदा खातून, सुबोध कुमार, कैलाश राम, श्री राम राय, कृष्ण कुमार, राहुल प्रताप, इंद्रजीत मिश्र, इंद्रजीत कुमार, अरविंद कुमार, संगीता कुमारी, विमला कुमारी, टींकू कुमारी, राजेश कुमार, तनवीर आलम, मंचित राम, आलोक कुमार, राजु कुमार, मुकेश कुमार, हरिमोहन पासवान, मिथिलेश कुमार, विमल साहब, शाहिद गफूर ऐश, अलका कुमारी, रेणु कुमारी, अजय कुमार, जयराम महतो, अंजू कुमारी, कुमारी, अंजू मणी, रागिनी कुमारी, सोनेलाल राम, लक्ष्मी कुमारी, मोहम्मद सिराज अली, चिंता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, जयंती कुमारी, धर्मदेव पासवान, मीरा शर्मा, अनिता कुमारी, कामिनी कुमारी, गीता कुमारी, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, मनोज कुमार, निरंजन कुमार, संजीव कुमार सिंह, माला कुमारी, रागिनी कुमारी, नीरज पंकज, अभय कुमार, राम प्रसाद सिंह, कुमारी वंदना, विश्वजीत कुमार, मोहम्मद महमूद आलम, गौतम कुमार, संजीव कुमार,तबारक हुसैन, अवधेश कुमार, अतुल कुमार, बिपिन बिहारी पाठक,सुरेंद्र पासवान, अशोक कुमार, विष्णु देव पंडित, अनवर अली, राधिका रानी, जयंती कुमारी, गरिमा, माधुरी मिश्रा, अनुपम कुमारी, वंदना कुमारी, अंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, मरजीना खातून, कविता कुमारी, संतोषी कुमारी, शीतल कुमारी, वीणा कुमारी, सत्येंद्र कुमार, पूजा कुमारी, रंजना कुमारी, सविता कुमारी, इंदिरा कुमारी, श्वेतनीमा, प्रीति कुमारी, श्वेता रानी, पुनम कुमारी, सविता कुमारी, शिवनाथ चौधरी, डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फरहान, राजकुमार, राजकुमार राय, सदा नन्द साह, करम चंद, गीता कुमारी, आभा कुमारी,नूरे फातिमा,पुष्पा कुमारी, बेबी कुमारी भारती, सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने हड़ताल में शामिल हुए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live