मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड के खुदनेश्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जलाविषेक के लिए पहुँचे श्रद्धालुओ को जागरूक किया।शनिवार को मंदिर परिसर में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में बिभिन्न प्रखण्ड से पहुँचे नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के स्वयंसेवको ने बताया कि महाशिवरात्रि पर खुदनेश्वर धाम में आयोजित ऐतिहासिक मेले को लेकर श्रद्धालुओ भक्तों की सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर लोगो के बीच जागरूकता का संदेश दिया।मौके पर ताजपुर,मोरवा, पूसा, सरायरंजन के स्वयसेवको में पप्पू कुमार, राकेश कुमार राय, रमेश राय,रवि रौशन कुमार, कैलाश साह,विजय चौरसिया, एवं स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के सदस्य के रूप में जगदीश कुमार,शिवम् कुमार राय , अभिषेक कुमार, अमित कुमार रमेश कुमार,सुभव कुमार,रिशू,प्रिंस, आदि थे।मौके पर मोरवा उत्तरी के मुखिया श्री मति मधु देवी, एवं मंदिर न्याय समिति के अध्यक्ष इन्द्र शर्मा इनके द्वारा किया गया कार्य को सराहा एवं इन्हें धन्यवाद दिया। राजेश कुमार "राजू" की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।