समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध हैं,परंतु इनके सरकार में शामिल मंत्री लाखों के सामान खरीद कर कुडे़दान में फेंक देते है।जिसका जीता जागता उदाहरण समस्तीपुर जिले के नगर परिषद समस्तीपुर स्थित दो चलंत शौचालय पिछले चार - पांच वर्षों से कुड़ेदान में लाखों के चलंत शौचालय देखी जा रही है। इसके साथ ही कुड़े के समूचित रख रखाव के लिए बनवाया गया कुड़ेदान कुड़े की ढ़ेर बना हुआ है । प्लास्टिक की बाल्टी गोदामों की शोभा बन रही है । वहीं उल्लेखनीय है कि इस तरह की चलंत शौचालय या कुड़ेदान तत्कालीन नगर विकास मंत्री पुरे बिहार में कई करोड़ रुपए की खरीद किया था । परन्तु इसका उपयोग अधिकांश जिले में नहीं हो सका। परन्तु इस चल खरीद -बिक्री में नगर विकास के कई आलाधिकारी और तत्कालीन मंत्री मालोमाल जरुर हुऐ। बताया जाता है की इस कमीशन के पैसे से समस्तीपुर शहर समेत कई शहरों में करोड़ों की जमीन मंत्री और अधिकारी अपने सगे सम्बंधियों के नाम पर खरीद की जाने की चर्चा जोरों पर है। इस तमाम काले कारनामों की खामियां 2020 के चुनाव में एनडीए के को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि नगर विकास के नाम पर नगर परिषद के अधिकारी जनप्रतिनिधि अपनी जेबें गर्म करने पर मुख्यत: लगे हुऐं है । जनता की स्वास्थ्य की प्रवाह किसे है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।