बादल राज
पुपरी( सीतामढ़ी) में आगामी होने वाली नगर पंचायत जनकपुर रोड की चुनावी दौर शुरू हो चुकी है जिसमे क्रमवार तरीको से सभी दिग्गज प्रतिनिधि अपनी अपनी नामांकन पर्चा भर रहे है तथा पने अपने वार्ड के अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व करते नजर आ रहे और सभी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है वही नगर पंचायत जनकपुर रोड में आज वार्ड की संख्या 02 से भावी प्रतिनिधि सोमनाथ गुप्ता था तथा वार्ड संख्या 07 के प्रतिनिधि माधव कुमार ने नामांकन पर्चा भर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी दावेदारी पेश किए इस नामांकन की दौर में सैकड़ो समर्थन तथा कार्यकर्ता देखनो को मिले जिसमे मुख्य लोग शामिल थे गोलू गुप्ता ,राहुल कुमार ,निशु, कुमार रोहित कुमार बिट्टू कुमार राजन,कन्हैया पँजियार, गणेश कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।