अपराध के खबरें

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जयनगर शहर में निकाला का विशाल तिरंगा यात्रा

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जयनगर शहर में गुरुवार को तिरंगा यात्रा का जुलूस निकाला गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने शहीद चौक से समर्थन यात्रा निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।शहर भ्रमण के दौरान शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा व भगवा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान तिरंगा झंडा यात्रा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान जमकर भारत माता जय के जमकर नारे लगा रहे थे।लोगों को संबोधित करते हुए खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया यह अधिनियम एक सराहनीय प्रयास है। केंद्र सरकार की इस पहल की वे सराहना करते हैं। जयनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष सह प्रखंड संयोजक कैलाश पासवान ने कहा कि लोगों को इस विधेयक को पूर्ण रूप से समझने की जरूरत है। जिससे आने वाले दिनों में इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कहा कि इसका विरोध करने वाले या तो गलत राजनीति कर रहे हैं या इसे ठीक ढंग से समझ नहीं पा रहे हैं। जबकि सरकार के इस कार्य की तारीफ चारों ओर हो रही है।वहीं, राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने बताया कि आज हम उस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कहना है, कि घबराने की कोई जरूरत नही है। कुछ गलत लोग देश के सद्भावना को तोड़ना चाहते हैं, पर हम उनको सफल नही होने देंगें। कुछ विपक्षी पार्टियां कुछ समुदाय विशेष को भरमा कर उनको इस कानून के प्रति भड़का रही है, पर हम उनके मंसूबों को सफल नही होने देंगें।इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष सह जयनगर प्रखंड संयोजक कैलाश पासवान, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा के जयनगर प्रखंड अध्यक्ष किशुनदेव साहनी, भाजपा के जयनगर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा, भाजपा आईटी सेल के नरेंद्र कुमार उर्फ उद्धव कुंवर, डॉ० अम्बिका प्रसाद सिंह, पुरुषोत्तम गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रामबाबु कामत, जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा मांझी, जदयू के वरिष्ठ नेता बबलू राउत, सुधीर गुप्ता, जदयू के मीडिया सेल के विनय सिंह, गणेश पासवान, संतोष साह, रंजीत कुमार, हरेकृष्ण मंडल, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, राकेश गुप्ता,रामचंद्र मंडल, अरुण जैन, सरदार कृपाल सिंह, नारायण बेसबाल, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शिवशंकर ठाकुर, शीतल राउत, शम्भू गुप्ता, कैट के प्रीतम बैरोलिया, रंजीत गुप्ता, कुलदीप कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live