सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । सीवान जिले केजी बी नगर थाना क्षेत्र के राछोपाली पंचायत में ई. अमृत राज के नेतृत्व में मंडल कार्यसमिति की बैठक की गई। इस सभा मे मंडल पदाधिकारी की घोषणा मंडल अध्यक्ष ई.अमृत राज की उपस्थिति में की गई । इस सभा मे रजनीश कुमार केशरी को भाजपा दक्षिणी मंडल के महामंत्री बनाया गया। रजनीश कुमार केशरी जो एक छोटे से परिवार से आते हैं ।अपको बताते चले कि बड़हडिया प्रखंड के ग्राम दीनदयालपुर के रहने वाले हैं रजनीश कुमार केशरी।जो शुरू से ही सामाजिक कार्य करने में रुचि रखते हैं। पार्टी के द्वारा एक अच्छा जिम्मेदारी सौंपी गई है पार्टी को जमीनी स्तर पर तन मन धन से ऊपर उठाने का संकल्प लिए है ।इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिले के सभी नेतागण श्रीनंद प्रसाद चौहान, मुकेश सिंह कुशवाहा उर्फ बंटी, अनुरंजन मिश्रा, डॉ० अनिल गिरी, त्रिलोकी सिंह पटेल, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह, अक्षय सिंह एवं समस्त मंडल पदाधिकारी तथा बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। राजीव रंजन कुमार द्वारा प्रेषित संवाद को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।