अपराध के खबरें

अन्नपूर्णा महादेव मंदिर से निकली शिव विवाह झांकी


शिव बारात झांकी से भक्तिमय हुआ इलाका

छाया चित्र : शिव विवाह झांकी में शामिल लोग 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ अखाङा घाट स्थित अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात की झांकी निकाली गयी। भाजयुमो नेता बच्चा सिंह,जदयू पंचायत अध्यक्ष सज्जन कुमार झा व अरविंद साह ने संयुक्त रूप से शिव पताका को दिखा कर शिव बारात झांकी को रवाना किया। शिव विवाहोत्सव को लेकर निकाली गई इस भव्य व आकर्षक झांकी जुलूस में भगवान भोलेनाथ,विष्णु,ब्रह्म,नारद सहित भूत-पिसाच,गण आदि के प्रतिरूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। मऊ बाजार परिसर से निकाली गयी झांकी प्रखंड के विभिन्न मार्ग मऊ लगड़ा ढाला होते हुए मड़वा ढाला, गोपालपुर आदि गांवों की आंचलिक यात्रा पूरी कर मंदिर परिसर स्थित शिव विवाह मंडप में पहुंची। जहां स्थानीय लोंगो द्वारा वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार भव्य स्वागत किया गया।शुक्रवार की रात को देवाधिदेव महादेव का विवाहोत्सव वैदिक विधि के अनुसार सम्पन्न हुई। मौके पर भाजयुमो नेता बच्चा सिंह,जदयू पंचायत अध्यक्ष सज्जन कुमार झा,अरविंद साह,मैनेजर साह,चंदन साह,आकाश गुप्ता, अरूण साह,विश्वंभर राय,उमेश साह,शंकर साह,गौतम, संजय लाहाकार, विजय सोनी,प्रिंस शर्मा,शंभू सोनी,भोला सोनी, कन्हैया, अमन कुमार, विनोद मालाकार, राजीव कुमार, बमबम साह, संजीत दास आदि शामिल थे। शिव बारात झांकी में गौरव ने विष्णु, अमन ने ब्रह्मा, अंकित ने हनुमान जी व राकेश ने नारद के प्रतिरूपों के चित्रण को उपस्थित जनसमूह ने बखूबी सराहा। महिलाओं की टोली ने विवाह गीत गाकर बारात का उत्साहवर्धन किया। भक्तिभाव से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। मौके पर एएसआई सुनील कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बलों की चौकसी बनी रही । पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live