समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । जिला के मुसरीघरारी बस स्टैंड में बस के छत के ऊपर बैठे एक वृद्ध केअचानक गिर जाने के कारण से उसकी हुई दर्दनाक मौत। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास बस के छत से गिरने से एक व्यक्ति की हुई इलाज के दौरान मौत। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मालीनगर निवासी थाना, गढ़पुरा के रूप में की गई है। मृतक के नाम मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद आसिम
बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल वहीं इसकी सूचना। फोन के जरिए मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग ।