सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर केपीएम क्लाशेज में नेहरुयुवा केंद्र अंचल के संयुक्त तत्वाधान में पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां बीडीसी श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।वहीं बीडीसी श्रीकांत यादव ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी युवा अपनी ऊर्जा को सकरात्मक कार्यो में लगाकर खुद को आत्मस्वावलम्बी बनाए और आगे उन्होंने बताया कि स्वावलम्बन से ही मनुष्य को उज्ज्वल यश की प्राप्ति होती है जहां जिसने जीवन के कांटों को न गिनते हुए अपने कठोर परिश्रम के बदौलत अपने कठिन से कठिन लक्ष्य के प्राप्ती में अपनी सफलता प्राप्त की है।जहां समाज उसकी प्रशंसा करता है इस बड़ी उपलब्धि पर और उसका आदर भी मान सम्मान करता है।आगे उन्होंने बताया कि बेटा और बेटी दोनों एक समान है और दोनों को संविधान ने एक समान अधिकार दिया है। वहीं उन्होंने निरक्षरता को अभिशाप बताते हुए कहा कि सबको साक्षर करने के लिए युवाओं का आह्वान किया आगे बढ़ने के लिए।जहां मौके पर उपस्थित मेरिन ऑफिसर शिवम कुमार राजा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है जो युवाओं के लिए चौमुखी विकास के लिये हमेशा काम करता रहता है।वहीं उन्होंने इस अवसर पर युवा मंडल का निर्माण और पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम के सभी मूल उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक से समझाया और सभी युवाओं को बताया कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है।इसलिए जीवन में कभी भी आपकों निराश होने की जरूरत नहीं है।आगे उन्होंने बताया कि माता पिता से बढ़कर जीवन मे कोई गाईड नही है हम सभी का इसलिए अभिभावक के बताए मार्ग रास्ते पर चलने का आह्वान किया उन्होंने।जहां इस मौके पर फीट इंडिया,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,दहेज उन्मूलन,योगा आदि विषयों पर भी युवाओं को जागरूक किया गया।और इस आयोजित कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह अध्यक्षता की तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन केपीएम क्लाशेज ,लक्ष्मी पुर के निदेशक नागेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर युवा मंडल के सदस्य अभिषेक कुमार, विक्की कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार विकास, छात्रा निशा कुमारी, संजना कुमारी, पुतुल कुमारी, गोल्डी, रचना, निशु कुमारी, वीणा कुमारी इत्यादि सभी सदस्यों ने भाग लिया। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।